अखिलेश से विवाद पर बोले शिवपाल- नेताजी से बात करने के बाद ही लेंगे कोई फैसला

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच चल रही खींंचतान खुलकर सामने आई। अखिलेश सरकार द्वारा दो मंत्रियों को बर्खास्त करने के बाद मंगलवार सुबह मुख्य सचिव दीपक सिंघल को पद से हटा दिया था। हटाए गए मुख्य सचिव दीपक सिंघल को शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है। इसके बाद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश में पार्टी की कमान बेटे अखिलेश से लेकर छोटे भाई शिवपाल सिंह को सौंप दी। शाम को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल से तीन मंत्रालय लेे लिए।

इसे भी पढ़िए :  बुलंदशहर गैंगरेप: तीन आरोपी गिरफ्तार, SSP, SP और CO सस्पेंड

अखिलेश सरकार में अब तक PWD, सिंचाई, राजस्व विभाग और समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी शिवपाल सिंह यादव के पास थी। सीएम ने शिवपाल से PWD, सिंचाई, राजस्व विभाग वापस ले लिए हैं। अब चाचा शिवपाल सिंह के पास केवल समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी बची है। इसके बाद से खबरें आ रही है कि शिवपाल यादव मंत्रिमडल से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि इससे पहले मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के विलय को लेकर भी शिवपाल सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव आमने-सामने आ गए थे। अखिलेश यादव की वजह से इस विलय को रद्द करना पड़ा था। शिवपाल सिंह यादव सरकार और पार्टी के भीतर खुद को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाते रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के रिश्तेदार की शादी में पहुंचे बीजेपी मंत्री, विधायक और पुलिसकर्मी

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse