राहुल ने मोदी पर फिर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस लाएगी देश में अच्छे दिन

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के मामले पर पीएम की आलोचना करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘पीएम जब कैशलेस सोसायटी की बात करते हैं तो वह कुछ ऐसी बात कह रहे हैं, जो कहीं नहीं हुआ। उनका ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। कैश या कार्ड इस्तेमाल करने का अधिकार मेरा है।’ पूर्व वित्त मंत्री के मुताबिक, नोटबंदी के फैसले पर कैबिनेट की बैठक होने का कोई रेकॉर्ड मौजूद नहीं है। पीएम के ऐलान से पहले मंत्रियों को कैद कर दिया गया था। चिदंबरम ने मेडिकल के दाखिले में कैपिटेशन फीस का मामला भी उठाया।

इसे भी पढ़िए :  शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए मोदी जी को भारत रत्न मिलना चाहिए: केजरीवाल

मनमोहन ने कहा, नैशनल इनकम प्रॉपेगैंडा

मनमोहन ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मोदी जी कहते रहते हैं कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था को बदल कर रख देंगे। हम जानते हैं कि अंत की शुरुआत हो चुकी है। नैशनल इनकम से जुड़ा मोदी जी का प्रॉपेगैंडा आखिरी दो साल में खोखला साबित होने वाला है।’ मनमोहन के मुताबिक, नोटबंदी की वजह से देश का काफी नुकसान हुआ है। बीते कुछ महीनों में हालात बद से बदतर हुए हैं। पूर्व पीएम के मुताबिक, जीडीपी में गिरावट के बाद ग्रोथ रेट 6.3% तक हो सकती है। इससे कल्पना की जा सकती है कि नोटबंदी किस तरह की तबाही साबित हुई है।

इसे भी पढ़िए :  प्रियंका पर बोले राहुल 'मुझे अपनी बहन पर सबसे ज्यादा भरोसा, PM को बताया झूठ बोलने वाली मशीन'
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse