राहुल ने मोदी पर कसा तंज, पढ़िए राम का नाम लेकर मोदी के बारे में क्या कहा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

राहुल ने कहा कि मोदी की छवि और उनके कामों में विरोधाभास दिखता है। उन्होंने कहा, ’15 लाख का सूट और चरखा…मतलब जो कॉन्ट्रडिक्शन है। चरखे का मतलब गरीब लोगों का खून पसीना होता है।’ मंच पर आगे आकर अपना कुर्ता दिखाते हुए राहुल ने कहा, ‘मेरे पॉकेट का कुर्ता फटा हो तो मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मोदी जी का कपड़ा कभी नहीं फटता होगा और वो गरीब की राजनीति करते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  सैफुल्लाह की लाश लेने से पिता ने किया इनकार, राजनाथ सिंह बोले- उन पर गर्व है हमें

अपने भाषण की शुरुआत में राहुल ने कहा कि वह पिछले कुछ समय से यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि बीजेपी किसी बर्बाद करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘पिछले 7-8 महीने से मैं यह शोध कर रहा हूं, यहां तक कि मैंने गूगल में भी अपनी पार्टी के बारे में देखना चाहा कि आखिर वह क्या है जिसे बीजेपी-आरएसएस खत्म करना चाहते हैं। आजादी के बाद 52 साल तक नागुपर के आरएसएस मुख्यालय पर तिरंगा नहीं था। वे भगवा झंडे को सल्यूट करते थे, तिरंगे को नहीं।’

इसे भी पढ़िए :  चुनाव में लगातार हारने पर राहुल गांधी का नाम ग्रिनिज बुक में दर्ज कराने की मांग
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse