नई दिल्ली। मोदी सरकार के आलोचक भी इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि पिछले कुछ समय से भारतीय रेल की बोगियों की साज-सज्जा और सुविधाओं पर काफी ध्यान दिया जा रहा है।
जी हां, जनता से बात करने पर उनका कहना है कि भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। AC-III टियर में सफर करने वालों के लिए नई बोगियां तैयार की जा रही हैं, जिनमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। मसलन- सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, चाय और कॉफी की मशीनें और जीपीएस सिस्टम आदि मौजूद रहेंगे।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर के मध्य में ये नए कोच तैयार हो जाएंगे। एक और बड़ी खासियत इनकी कलर स्कीम होगी। एक रेल अधिकारी के मुताबिक, हर बोगी में चाय और कॉफी मशीन लगाने से यात्रियों को कहीं नहीं भटकना होगा।
खबरों के मुताबिक, हर दरवाजे के ऊपर जीपीएस आधारित पैसेंजर इन्फोर्मेशन सिस्टम लगा होगा। इसके साथ ही आग और धुआं का पता लगाने वाले यंत्र भी लगाए गए हैं। ऑटोमैटिक रूम प्रेशनर डिब्बों को हमेशा सुगंधित रखेंगे।