मोदी को मिला मनमोहन का साथ, जीएसटी बिल राज्यसभा में पास

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जीएसटी से जुड़े चार बिलों सेंट्रल जीएसटी, इंटीग्रेटेड जीएसटी, यूनियन टेरिटरी जीएसटी और कॉम्पेंसेशन जीएसटी बिलों को राज्यसभा ने बिना संशोधनों के पास कर दिया। संविधान संशोधन बिल जीएसटी को मनी बिल की तरह पेश किया गया था, जिस कारण लोकसभा से पास होने के बाद इसे राज्यसभा की मंजूरी मिलना लगभग तय ही था। अब स्टेट जीएसटी सभी राज्यों से पास होकर आएगा जिसके बाद जीएसटी को लागू किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  हंगामे से नाराज हामिद अंसारी ने बीच में ही छोड़ी राज्य सभा की कार्यवाही

लोकसभा में जीएसटी पर बहस करते हुए जेटली ने बताया था कि जीएसटी के तहत खाने-पीने के जरूरी सामानों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। यानी, पहला टैक्स स्लैब शून्य होगा, जबकि दूसरा स्लैब- 5% और तीसरा स्लैब 12% और 18% का है। इसके अलावा लग्जरी टैक्स स्लैब को दो भागों में बांटा गया है- टैक्स और सेस। इसमें टैक्स की दर 28 प्रतिशत होगी।

इसे भी पढ़िए :  बौखलाए पाकिस्तान ने कहा ‘भारत ने नहीं, हमने उड़ाए भारतीय सेना के बंकर’, सबूत के लिए वीडियो भी किया जारी
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse