जियो को बड़ा झटका, स्कीम को लेना पड़ा वापस, अब आप नहीं उठा सकेंगे इस ऑफर का फायदा

0
जियो

टेलिकॉम रेग्युलेटर TRAI ने रिलांयस जियो को बड़ा झटका दिया है। TRAI ने जियो को प्राइम मेंबरशिप के लिए 15 दिन की बढ़ाई गई समयसीमा और समर सरप्राइज ऑफर वापस लेने का आदेश दिया है। उधर, TRAI के इस फैसले के बाद रिलायंस जियो ने यह ऑफर वापस लेने का फैसला किया है। जियो के मुताबिक जो कस्टमर्स इस स्कीम के लिए सब्सक्राइब कर चुके हैं, वे इसके मेंबर बने रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  उत्तरप्रदेश में नौकरियों की बाढ़, पतंजलि और सैमसंग एक लाख युवाओं को देंगे रोजगार

क्या है समर सरप्राइज ऑफर?

रिलायंस ने 31 मार्च को जियो यूजर्स को सरप्राइज देते हुए प्राइम मेंबर बनने की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। इसके साथ ही समर सरप्राइज ऑफर भी लॉन्च किया था। इस ऑफर के तहत 15 अप्रैल तक 99 रुपये में प्राइम मेंबरशिप लेने और पहला रिचार्ज 303 रुपये या उससे अधिक कराने पर अगले 3 महीने तक जियो की पहले जैसी फ्री सर्विसेज इस्तेमाल की जा सकती थीं।

इसे भी पढ़िए :  जियो ने एयरटेल के नए प्लान को बताया झूठा, TRAI से की सख्त कार्रवाई की मांग

हालांकि ट्राई की आपत्ति के बाद जियो ने इस स्कीम को वापस लेने का फैसला किया है। अगर आपने अभी तक इस स्कीम के लिए सब्सक्राइब नहीं किया है, तो अब आप इसके फायदे नहीं ले पाएंगे।

ऐसा माना जा रहा था कि 31 मार्च तक जियो प्राइम लेने वाले कस्टमर्स की संख्या कम रहने के कारण जियो ने प्राइम मेंबर बनने के लिए 15 और दिनों का और समय दिया था। जियो ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह ट्राई के आदेश को मानते हुए 303 रुपये में तीन महीने तक फ्री सर्विस वाला ऑफर वापस ले रही है। हालांकि कंपनी ने साफ किया कि वह कस्टमर्स जो समर सरप्राइज स्कीम के लिए अप्लाइ कर चुके हैं उनके लिए 3 महीने तक फ्री सेवाएं जारी रहेंगी।

इसे भी पढ़िए :  IFA- 2017 आज से शुरू