आईपीएल-10 का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच पुणे में खेला जा रहा है। मुंबई की ओर से दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बनाए । हार्दिक पांड्या (35 रन, 15 गेंद) नाबाद लौटे। उन्होंने अशोक डिंडा के पारी के आखिरी ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 30 रन ठोक दिए। मुंबई की टीम को पहले तीन झटके इमरान ताहिर ने दिए। ताहिर ने सबसे पहले पार्थिव पटेल (19) को बोल्ड किया। इसके बाद सातवें ओवर में उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (3) को क्लीन बोल्ड किया, इसी ओवर में ताहिर ने जोस बटलर (38) को भी पगबाधा आउट कर मुंबई को तीसरा झटका दे दिया। इसके बाद रजत भाटिया ने अंबाती रायडू (10) को कॉट एंड बोल्ड आउट कर पुणे की टीम को चौथी सफलता दिला दी। क्रुणाल पांड्या (03) ने रजत भाटिया की गेंद पर धोनी को कैच देकर अपनी पारी पर ब्रेक लगाया। इसके बाद 16वें ओवर में नितीश राणा (34) को जंपा ने भाटिया के हाथों कैच कराया, जबकि 19वें ओवर में बेन स्टोक्स ने कीरोन पोलार्ड (27) को कैच आउट करा दिया। पारी का आठवां विकेट टिम साउदी (7) के रूप में गिरा जो अंतिम ओवर में दूसरे छोर पर मौजूद बल्लेबाज हार्दिक पांड्या के साथ तालमेल में कमी के कारण रन आउट हुए। पुणे की तरफ से इमरान ताहिर ने तीन विकेट लिए जबकि रजत भाटिया ने दो विकेट और जंपा-स्टोक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।