वहीं माधव ने नोटबंदी पर भी बात की थी। माधव पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करने के लिए कश्मीर पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि आम लोगों को कुछ स्थानों पर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है लेकिन देश के अच्छे के लिए देशवासियों को कुछ परेशानियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि नोटबंदी उन साहसिक एवं परिवर्तनकारी निर्णयों में से एक है जिससे कई उद्देश्यों की पूर्ति होगी। माधव ने कहा, ‘‘यह कालेधन का आधार तोड़ेगा, जाली नोट एवं हवाला लेनदेन को कम करेगा और मादक पदार्थ माफिया, आतंकवादियों एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों के वित्तपोषण को बड़ा झटका देगा।’’
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था। ऐलान किया गया था कि 500 और 1000 रुपए के नोट चलने बंद हो जाएंगे और 2000 और 500 के नए नोट चलाए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें सब ठीक करने के लिए 50 दिन के लिए लोगों का साथ चाहिए। पीएम मोदी अपनी कई रैलियों के साथ-साथ कार्यक्रमों में भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं।