नोटबंदी के फैसले को एक महीना गुजरने का रहा है, लेकिन लोगों को अभी भी कैश की समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। आज भी बैंकों और एटीएम के बाहर भारी भीड़ लगी दिखाई देती है। लोगों को रुपयों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। लेकिन लोगों को समस्या ना हो इसके लिए सरकार और बैंक मुमकिन कोशिश करने में लगे हैं। इससे पहले देशभर में 2500 पैट्रोल पंप पर लोगों को स्वाइप मशीन से कैश निकालने की सुविधा दी गई। इसके बाद बिग बाजार से कैश निकालने का रास्ता दिखाया गया। और इस कड़ी में अब ओला कैब का भी नाम जुड़ गया है।
नोटबंदी के बाद नकदी समस्या से निजात दिलाने के लिए ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला कैब्स ने निजी क्षेत्र के यस बैंक के साथ साझेदारी की है। ओला की कैब में बैंक की ओर से माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान की जाएगी जो लोगों के घर के नजदीक नकदी सुविधा प्रदान करेगी।
यस बैंक के वरिष्ठ अध्यक्ष एवं भारत के प्रमुख अधिकारी (ब्रांड एवं खुदरा विपणन) रजत मेहता ने कहा, ‘यह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। हम ओला के साथ चलते-फिरते समाधान पर काम कर रहे हैं, इसका मतलब नकदी की आपूर्ति के लिए कैब आपके पास आएगी। हम इस सुविधा को शुरू करने के अंतिम चरण में हैं और हमें उम्मीद है कि इस सेवा की शुरुआत हम हफ्ते भर या ज्यादा से ज्यादा 10 दिन में कर लेंगे।’
यस बैंक और ओला ने सोमवार को इस सेवा की शुरुआत की जहां ग्राहक पीओएस मशीन के माध्यम से नकदी निकाल सकते हैं। इसमें किसी भी बैंक के ग्राहक 2,000 रुपये तक निकासी कर सकते हैं।