भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने हुर्रियत द्वारा टूरिस्ट्स को कश्मीर आने का न्योता देने पर निशाना साधा। राम माधव ने बुधवार (7 दिसंबर) को कहा, ‘उनसे शायद स्पेलिंग मिस्टेक हो गई। हुर्रियत जरूर टेररिस्ट्स कहना चाहते होंगे।’ गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में पांच महीने तक चली अशांति में मुख्य भूमिका निभाने वाले अलगाववादी नेताओं ने सैलानियों को कश्मीर आने का न्योता दिया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि वे (अलगाववादी नेता) उनकी पूरी हिफाजत भी करेंगे। अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी किया था। संयुक्त बयान में कहा गया, ‘हमें मेजबानी, इंसानियत और मेहमानों के अधिकारों की हिफाजत सिखाई गई है।’ बयान हुर्रियत के कट्टरवादी धड़े के नेता सैयद अली शाह जिलानी, नरमपंथी धड़े के नेता मीरवाइज मोहम्मद उमर फारूक और जेकेएलएफ यासिन मलिक की तरफ से जारी बयान किया गया था। बयान में आगे कहा गया, ‘कश्मीर आना चाह रहे सैलानियों और तीर्थयात्रियों का पूरा स्वागत है। अपने मेहमानों के साथ अच्छा बर्ताव करना और उनकी सेवा करना और किसी भी कीमत पर उनके अधिकारों की रक्षा करना हमें सिखाया गया है। यह हमारी कश्मीरी संस्कृति और लोकनीति में शामिल है और यही कारण है कि हमारी मेजबानी पूरे इतिहास में मिसाल रही है।’