पांच बैंकों के विलय के विरोध में बैंक कर्मचारी 12 जुलाई को हड़ताल पर जा रहे हैं। वहीं 13 जुलाई को इनके समर्थन में देश के अन्य बैंकों के कर्मचारी भी हड़ताल पर जा रहे हैं। यह फैसला प्रबंधन के साथ कर्मचारियों की बीच वार्ता के विफल रहने के बाद लिया गया है। यह जानकारी यूनियन नेता सी.एच. वेंकटचलम ने दी।
हम आपको बता दें कि एसबीआई की 5 सहयोगी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, एसबीआई मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर का एसबीआई में विलय किया जाना है। विलय कब होगा इसको लेकर तिथि का निर्धारण नहीं हो पाया है। लेकिन इस फैसले का विरोध शुरू से किया जा रहा है। ऐसी उम्मीद लगाई जा है कि मार्च 2017 तक इन पांच सहयोगी बैंक का विलय हो जाएगा। इसी विलय के विरोध में 45000 कर्मचारियों ने 12 और 13 जुलाई को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।