उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, 1 सीट पर सिमट गई कांग्रेस

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुछ इस प्रकार रहे नतीजे

त्रिपुराः बरजाला और खोवाई विधानसभा सीटों पर राज्य में सत्तरूढ़ सीपीआईएम की जीत।

पुडुचेरी: कांग्रेस ने जीती नेल्लीथोपु विधानसभा सीट. सीएम वी. नारायणसामी ने AIADMK के उम्मीदवार को 11,144 वोटों से हराया।

मध्य प्रदेश: नेपानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी उम्मीदवार मंजू दादू ने 42198 वोटों से जीत हासिल कर ली है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर हिंसा: हुर्रियत नेताओं पर बरसे राजनाथ सिंह, बोले बातचीत के लिए हमारे दरवाजे ही नहीं रोशनदान भी खुले है

मध्य प्रदेश: शहडोल लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान सिंह ने 60,000 वोटों से जीत हासिल की है।

पश्चिम बंगालः पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में दोनो लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर टीएमसी ने जीत बरकरार रखी। तमलुक लोकसभा सीट से टीएमसी के दिब्येंदू अधिकारी जीत गए हैं। उन्होंने सीपीआई(एम) के मंदिरा पांडा को 4.97 लाख वोटों से हराया है। कूचबिहार सीट से टीएमसी के प्रतिम रॉय ने 4,13,231 वोट हासिल कर चुनाव जीता। तृणमूल कांग्रेस ने 1,27,117 वोटों के अंतर से मोंटेश्वर विधानसभा सीट जीती।

इसे भी पढ़िए :  नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को बड़ी राहत

तमिलनाडु: तंजावुर सीट से AIADMK के रंगासामी ने 25,000 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। वहीं अर्वाकुरुचि सीट पर एआईएडीएमके उम्मीदवार ने 84727 वोट हासिल कर जीत हासिल की। तिरुप्पराकुंद्रम सीट से भी एआईएडीएमके उम्मीदवार की जीत हुई है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान सेंट्रल बैंक के गर्वनर ने पीएम मोदी के नोटबंदी के निर्णय को बताया 'बेहद सख्त' फैसला

अरुणाचल प्रदेशः हयुलिंग सीट से बीजेपी की उम्मीदवार दसांगलू पुल ने 1004 वोटों से जीत हासिल की है। दसांगलू पुल अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम कलिखो पुल की पत्नी हैं, जिन्होंने इस साल खुदकुशी कर ली थी।

असम: लखीमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी को जीत हासिल हुई।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse