सुभाष चंद्र बोस की मौत पर मुखर्जी समिति की रिपोर्ट पर फिर से विचार किया जाए

0
सुभाष चंद्र बोस

 

दिल्ली:

 नेताजी से जुड़ी इतिहासकार पूरबी राय ने आज सुभाष चंद्र बोस के रहस्यमय ढंग से लापता होने पर न्यायमूर्ति मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट को ‘‘अच्छे शोध वाला’’ दस्तावेज बताते हुए इस पर फिर से विचार करने की मांग की।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद उजड़ गई देश की सबसे बड़ी फूल मंडी की रौनक, नुकसान झेल रहे व्यापारी रोने को मजबूर,लेकिन मंडी में गूंज रहे हैं मोदी जिंदाबाद के नारे। आखिर क्यों ? देखिए COBRAPOST IN-DEPTH LIVE

पूरबी ने एक हालिया खबर की आलोचना की जिसमें कहा गया कि जापान की 60 साल पुरानी गोपनीय रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि नेताजी की मौत ताइपे में एक विमान हादसे में हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  1953 में ‘नेताजी’ की INA का कोष पाक से साझा करने को राजी हो गया था भारत

उन्होंने कहा, ‘‘यह रिपोर्ट पूरी तरह से झूठ है। जापान सरकार की रिपोर्ट वर्ष 2002 से लोगों के बीच है।’’ बोस की मौत के रहस्य पर दो दशक तक अध्ययन करने वाली पूरबी ने कहा कि मैं केन्द्र सरकार से मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट पर फिर से विचार करने का अनुरोध करूंगी।

इसे भी पढ़िए :  नहीं रहे नेताजी की फौज के अंतिम सिपाही