तमिलनाडु : मंत्री के घर से मिला 4.5 करोड़ कैश और 85 करोड़ का सोना, पढ़िए किस पार्टी के है सम्बंध

0
तमिलनाडु

नई दिल्ली : इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के घर पर मारे गए छापे में 4.5 करोड़ रुपये कैश और 85 करोड़ रुपये की कीमत का सोना बरामद हुआ है। शुक्रवार सुबह मारे गए इस छापे में मंत्री के घर से कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को चेन्नै और आसपास के जिलों में कई जगहों पर IT की रेड पड़ी थी। जांच अभियान सुबह 6 बजे से शुरू किया गया। विजयभास्कर के आधिकारिक निवास पर 10 इनकम टैक्स अफसर तलाशी के लिए पहुंचे। उनकी हिफाजत के लिए CRPF के 10 जवान तैनात थे।जिन लोगों के घरों में तलाशी ली गई, उनमें तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनके रिश्तेदार भी शामिल थे। IT अफसरों को शिकायत मिली थी कि विजयभास्कर आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान बड़े पैमाने पर कैश बांटने में लिप्त थे। इस सीट पर 12 अप्रैल को उप चुनाव होने हैं।

मंत्री के समर्थकों को इस बात की जानकारी मिली तो वे उनके घर के बाहर जमा होकर IT डिपार्टमेंट के अफसरों और पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस भीड़ में राज्य मंत्री आर. कमाराज, उदुमलाई राधाकृष्णन के साथ राजनीति के कुछ और बड़े चेहरे भी शामिल थे जो विजयभास्कर के बंगले का मेन गेट पीट रहे थे। ये लोग वहां तैनात CRPF के जवानों से बहस भी कर रहे थे। काफी बहसबाजी और नारेबाजी के बाद इन नेताओं को बंगले के अंदर जाने की इजाजत दे दी गई, हालांकि छापे के दौरान मंत्रियों को अंदर जाने की अनुमति देना IT के नियमों के खिलाफ है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक मामले में सीनियर IT अफसर का बयान भी आया है कि इस बात की जांच की जाएगी कि मंत्रियों को छापे के दौरान अंदर क्यों घुसने दिया गया। इसके कुछ देर बाद विजयभास्कर अपनी बच्ची के साथ बाहर निकले और मीडिया से बात की। यह भी नियमों के खिलाफ था। इस दौरान CRPF के जवानों ने उन्हें मीडिया से बात करने से रोकने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश बेकार ही रही।

विजयभास्कर ने कहा कि सुबह 4 बजे से IT अफसर मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। मेरे पास 10,000 रुपये भी नहीं हैं लेकिन फिर भी मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। मुझे अपने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेजने दिया गया। विजयभास्कर AIADMK के 2 हिस्सों में बंटने के बाद से सुर्खियों में हैं। पूर्व CM ओ पन्नीरसेल्वम ने वी. के. शशिकला का साथ देने और CM पद छोड़ने के लिए उन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था। अफसरों ने ऐक्टर और राजनेता आर. सरतकुमार, पूर्व AIADMK विधायक सी राजेंद्रन और डॉ एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एस गीतालक्ष्मी के घरों की भी तलाशी ली। गुरुवार को ही सरतकुमार ने AIADMK (अम्मा) के आर. के. नगर से कैंडिडेट टी. टी. वी. दिनाकरन से मुलाकात की और उनको समर्थन जताया था। हाल-फिलहाल में IT जांच के दायरे में आने वाले विजयभास्कर पहले मंत्री हैं। IT जांच टीम के एक सीनियर अफसर ने बताया, ‘मंत्री और उनके रिश्तेदार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में थे। बीते कुछ वक्त से हमें शिकायतें मिल रही थीं कि मंत्री आर. के. नगर इलाके में कैश बांट रहे हैं।’ आर. के. नगर में चुनाव के ऐलान के बाद से मंत्री के खिलाफ 4 शिकायतें दर्ज की गई हैं। चेन्नै में 19 जगहों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तलाशी अभियान चलाया। वहीं, त्रिचि और पुदुकोटाई जिलों में 13 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारी ने कहा, ‘ये तलाशी खदानों, कॉलेजों के अलावा मंत्री और उनके रिश्तेदारों के घरों में ली गई।’

इसे भी पढ़िए :  उरी हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ, आतंकियों से पाकिस्तान में बनी चीजें बरामद