गोरक्षा मुद्दा : हिंदू संगठनों के निशाने पर आए मोदी को मिला आरएसएस का साथ

0
भैयाजी जोशी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : गोरक्षा के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आरएसएस का समर्थन मिल गया है। आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा फैलाने वाले और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों का ‘भंडाफोड़’ किया जाए। भैयाजी जोशी ने कहा, ‘समाज के कुछ असामाजिक तत्व गोरक्षा के नाम पर कानून अपने हाथ में लेकर हिंसा फैला रहे हैं और समाज को दूषित कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि गोरक्षा के पवित्र कार्य को मुट्ठी भर लोगों के निंदनीय काम से न जोड़ें। उन्होंने कहा कि जो लोग समाज में गोरक्षा के नाम पर हिंसा कर रहे हैं, सरकार उनको सामने लाए और उचित दंड दे।

इसे भी पढ़िए :  लोगों को पीएम मोदी के मन की बात नहीं आई पसंद, ट्विटर पर ऐसे दिखाई नाराजगी

बता दें कि शनिवार को दिल्ली के टाउन हॉल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि गोरक्षा के नाम पर कुछ लोग अपनी दुकानें खोलकर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग अपने बुरे कामों को छिपाने के लिए गोरक्षा का चोला पहन लेते हैं। ऐसे लोग समाज में टकराव पैदा करने की कोशिश करते हैं। इसके बाद कई संगठनों ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर आपत्ति जाहिर की थी। पिछले दिनों ऊना में गोरक्षकों ने गोहत्या के आरोप में दलितों को बुरी तरह पीटा था जिसके बाद दलितों ने एक व्यापक आंदोलन किया था। इसपर काफी राजनीति भी हुई। गोरक्षकों द्वारा हिंसा के कई अन्य मामले भी सामने आए हैं। भैयाजी जोशी ने बयान जारी करके प्रधानमंत्री का समर्थन किया है।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री मोदी बने अतुल्य भारत अभियान का चेहरा