इलाहाबाद। 21 जून यानी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। योग से मन शांत होता है और जुबान में मिठास आती है, लेकिन दिन भी खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से कड़वे बोल सुनने को मिले। साध्वी ने योग के बहाने विरोधियों पर निशाना साधा। उनके निशाने पर रहे बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव।
साध्वी ज्योति ने कहा कि, ‘माया-मुलायम करते योग करते तो उनकी बुद्धि भ्रष्ट नहीं होती।‘ ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब साध्वी ने विरोधियों के लिए कड़वी जुबान का इस्तेमाल किया हो। दिल्ली चुनाव के दौरान भी उन्होंने बीजेपी विरोधियों को हरामजादे कहा था, जिस पर जबरदस्त हंगामा मचा था।