सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पिछले एक साल से काफी चर्चाओं में हैं। वजह है कि नव्या आए दिन अपनी अलग-अलग तस्वीरें सोशल साइटों पर शेयर करती हैं और जानबूझकर अपने खिलाफ मुद्दों का हवा देती हैं। कभी बिकनी पहनकर तो कभी नशे में झूमकर और कभी शाखरुख के बेटे के साथ करीबी रिश्तों को लेकर लंबे अर्से से नव्या चर्चा का मुद्दा बनी हुई हैं। अब नव्या ऐसा क्यों कर रही हैं..ये तो वही जानें…लेकिन एक बार फिर नव्या ने एक अनोखा फोटो शूट किया..और इसे सोशल साइटों पर जारी किया।
इस बार नव्या ने अपने कुछ सहेलियों के साथ देसी लुक वाली तस्वीरें वायरल की हैं। दावा किया जा रहा है कि नव्या नवेली के इस अंदाज़ को देखकर लोग दंग रह जाएंगे। नव्या के इस देसी लुक में वो लहंगा और चोली में नज़र आई… गौरतलब है कि नव्या अभी ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा नहीं है.. लेकिन अपने फोटो अपलोड कर ये कॉट्रोवर्सी क्वीन बनने की मंजिल की तरफ बढ़ रही है।