भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रभारी सोनाली सिंह फोगाट। सोनाली जल्द ही छोटे पर्दें पर आने वाले शो ‘एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ में नजर आएंगी। सोनाली हरियाणा से हैं और पिछले आठ साल से बीजेपी में सक्रिय तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश और झारखंड के आदिवासियों के लिए भी काम किया है।
दैनिक भास्कर के मुताबिक हरियाणा से ताल्लुख रखने वाली सोनाली बेहद खूबसूरत हैं। वो बीजेपी के एक्टिव लीडरों में से एक हैं। देश के कई हिस्सों में बीजेपी के एसटी मोर्चा को यही लीड कर रहीं हैं। सोनाली को दिल्ली, पंजाब, चंडिगढ़ और हरियाणा की कमान दी गई है।
सोनाली के मुताबिक वो पार्टी की जिम्मेदारी के साथ एक्टिंग भी कर सकती हैं। यही वजह है कि उन्होंने इस शो में काम करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि इससे पहले सोनाली दूरदर्शन में बतौर एंकर भी काम कर चुकी हैं।