चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग प्रोग्राम के लिए हरियाणा से चंडीगढ़ बुलाए गए चार हजार बच्चों को तीन दिन तक वो सब झेलना पड़ा जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। इन मासूम बच्चों को चंडीगढ़ बुला तो लिया गया लेकिन इंतजाम में अफसरों ने घोर लापरवाही बरती।
दैनिक भास्कर के मुताबिक चंडीगढ़ में इन चार हज़ार बच्चों को खाने में कच्ची रोटियां दी गईं। जिस जगह ये बच्चे रुके उन कमरों में पंखे की नंगी तारें बिछी हुई थीं। वही बच्चों को पानी पीने के लिए गिलास तक का इंतजाम नहीं किया गया था। इन बच्चों के मुताबिक तीन दिन से ऐसा ही हाल है। इन्हे रोज आलू की सब्जी खिलाई गई जिसमे आलू कच्चे होते थे। गौरतलब है कि ये बच्चे फरीदाबाद से यहां आए थे और सेक्टर-3 के सरकारी स्कूल में रुके थे।