पाक मिडिया ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ और भारतीय स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल के मुलाकात को वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा रही है। मीडिया की ओर से कहा जा रहा है कि नवाज ने इस मुलाकात को गुप्त रखने की कोशिश की है। वहीं दूसरी तरफ नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ ने कहा है कि सज्जन जिंदल के साथ उनके पिता की मुलाकात गुप्त नहीं थी। मरियम ने एक ट्वीट में लिखा कि जिंदल और शरीफ की दोस्ती काफी पुरानी है और बुधवार को हुई उनकी मुलाकात भी दोस्ताना ही थी।
In Lahore to greet PM Navaz Sharif on his birthday. pic.twitter.com/t97nvUIkN4
— Sajjan Jindal (@sajjanjindal59) December 25, 2015
सज्जन जिंदल भारत के बड़े स्टील कारोबारी और जिंदल समूह के चेयरमैन हैं। उन्हें नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ दोनों का करीबी माना जाता है और इस मुलाकात को उसी रूप में देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दिसंबर 2014 में जब पीएम मोदी अचानक पाकिस्तान पहुंचे थे तब उनके प्रतिनिधिमंडल में सज्जन जिंदल भी शामिल थे। नवाज शरीफ से नजदीकी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 25 दिसंबर 2015 को सज्जन जिंदल ने एक फोटो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने के लिए लाहौर में हूं।