नवाज शरीफ और ‘मोदी के दूतों’ के बीच गुपचुप मुलाकात से पाकिस्तान में सियासी बवंडर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाक मिडिया ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ और भारतीय स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल के मुलाकात को वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा रही है। मीडिया की ओर से कहा जा रहा है कि नवाज ने इस मुलाकात को गुप्त रखने की कोशिश की है। वहीं दूसरी तरफ नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ ने कहा है कि सज्जन जिंदल के साथ उनके पिता की मुलाकात गुप्त नहीं थी। मरियम ने एक ट्वीट में लिखा कि जिंदल और शरीफ की दोस्ती काफी पुरानी है और बुधवार को हुई उनकी मुलाकात भी दोस्ताना ही थी।


सज्जन जिंदल भारत के बड़े स्टील कारोबारी और जिंदल समूह के चेयरमैन हैं। उन्हें नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ दोनों का करीबी माना जाता है और इस मुलाकात को उसी रूप में देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दिसंबर 2014 में जब पीएम मोदी अचानक पाकिस्तान पहुंचे थे तब उनके प्रतिनिधिमंडल में सज्जन जिंदल भी शामिल थे। नवाज शरीफ से नजदीकी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 25 दिसंबर 2015 को सज्जन जिंदल ने एक फोटो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने के लिए लाहौर में हूं।

इसे भी पढ़िए :  राजखोवा की ‘उपयोगिता’ समाप्त, इसलिए भाजपा ने हटाया: कांग्रेस
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse