विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे कई सितारे, ऋषि बोले- चमचे बस पार्टी करने जाते हैं

0
ऋषि कपूर
फाइल फोटो

लोकप्रिय अभिनेता विनोद खन्ना ने कल आखिरी सांस ली और अपनी यादों को हम सबके बीच छोड़ गये। एक दिग्गज एक्टर को खोने का गम बाॅलीबुड में साफ तौर पर देखा जा सकता है। वैसे तो विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, दिया मिर्जा,कबीर बेदी जैसे तमाम बड़े सितारों की मौजूदगी रही, लोकिन आजकल के दौर के सितारों की उपस्थिती नदारत रही।

 

जिस पर एक्टर ऋषि कपूर काफी नाराज दिखाई दिये। ऋषि कपूर ऐसे तो अपने तीखे तेवर के लिए हमेशा खबरो में बने रहते है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके कहा कि आज की पीढ़ी बड़ों का सम्मान करना नहीं जानतीं। विनोद खन्ना के अंतिम दर्शन को जब आज की जेनेरेशन से कोई भी एक्टर नहीं पहुंचा तो ऋषि कपूर भड़क गए। उन्होंने इसे बेहद ही शर्मनाक बताया। उन्होंने यहां तक लिख दिया कि जब मैं मर जाऊंगा तो मुझे भी कोई कंधा देने नहीं आने वाला। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी नीतू और बेटे रणबीर देश से बाहर हैं, नहीं तो वो विनोद खन्ना की अंतिम यात्रा में ज़रूर शामिल होते।

इसे भी पढ़िए :  बाहुबली-2 का सबसे दमदार पोस्टर हुआ रिलीज