बांग्लादेश ने ढाका हमले के मास्टरमाइंड की पहचान की

0

दिल्ली
बांग्लादेश ने शनिवार को कहा कि उसने ढाका के कैफे में हुए आतंकवादी हमले और ईदगाह आतंकी हमले के साजिशकर्ता की पहचान कर ली है। कैफे हमले में एक भारतीय समेत 20 लोगों की जान चली गयी थी।
गृहमंत्री असादुजम्मां खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘‘सरकार ने इन दोनों हमलों के षडयंत्रकर्ताओं की पहचान कर ली है और उन्हें इंसाफ के कठघरे में लाया जाएगा।’’ हालांकि उन्होंने जांच के हित में ब्योरा देने से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  अब काला धन रखने वालों के खिलाफ होगा 'सर्जिकल स्ट्राइक', PM मोदी ने दिए संकेत

बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका के एक कैफे में हुई आतंकियों ने एक भारतीय लड़की तारिशी जैन समेत 22 लोगों और दो पुलिस अधिकारियों को मार डाला था। मारे गए लोगों में 20 विदेशी नागरिक थे। बांग्लादेश के सुरक्षा बल ने अगले दिन ही इस हमले के आरोपी आतंकी को मार गिराया था। बाद में बांग्लादेश के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने इन छह संदिग्ध आतंकवादियों में पांच की पहचान की कर ली है।
इस हमले के 6 दिन बाद बांग्लादेश में ईद के त्योहार के गिन नमाज के वक्त आतंकियों ने फिर एक हमला किया था। इस हमले में बांग्लादेश के 2 सुरक्षा कर्मी मारे गए थे।
इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने लिया था। लेकिन बांग्लादेश की सरकार का कहना है कि इन सारे हमलों का दोषी स्थानीय आतंकी संगठन ही है।

इसे भी पढ़िए :  मुक्केबाज विजेंदर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट के बने चैम्पियन