दिल्ली
मानसून इस बार जहां अपने साथ देश के लिए खुशी का संदेश लेकर आया है। वही कुछ राज्यों के लिए यह शोक का कारण भी बन रहा है। उत्तराखंड, मुम्बई और असम के बाद अब हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से सामान्य जनजीवन पटरी पर से उतर गया है। इस बारी बारिश में हुए भूस्कलन में 20 वर्षीय युवक के मौत हो भी गई।
मंडी जिले में बग्गी के पास कटोला-पराशर सड़क का 50 मीटर हिस्सा भारी बारिश की वजह से टूट गया। जिससे गाड़ियों की आवाजाही रूक गई है। बड़ी संख्या में पराशर झील की ओर जा रहे सैलानी कई घंटों से फंसे हुए हैं।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बहरहाल सड़क को हल्के वाहनों के लिए अस्थायी तौर पर खोल दिया गया है और बचाव कार्य जारी है।