SSB की परीक्षा में कश्मीर के युवा ने टॉप किया है। सीमा सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट परीक्षा के टॉपर नबील अहमद वानी का कहना है कि युवाओं के बीच बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है, जिसे केवल शिक्षा के जरिये ही हल किया जा सकता है। जम्मू कश्मीर के रहने वाले वानी ने बताया कि उनका रक्षा सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने का सपना था, जो अब पूरा हो गया है। बेरोजगारी को सबसे बड़ी समस्या बताते हुये उन्होंने कहा, ‘‘हम जितनी अच्छी शिक्षा हासिल करेंगे, हमें उतनी ही बढ़िया नौकरी मिलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हाथ में पत्थर लेकर शिक्षा हासिल नहीं कर सकते, लेकिन हाथ में कलम पकड़कर कर सकते हैं।’’ वानी इस समय उधमपुर में कनिष्ठ अभियंता के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने लिए रक्षा बल में शामिल होने का लक्ष्य बना लिया था। इसके बाद मैं सशस्त्र बल समेत सीमा सुरक्षा बल की अनेक परीक्षाओं में शामिल हुआ। मुझे बहुत खुशी है कि मैं सीमा सुरक्षा बल की सहायक कमांडेंट परीक्षा में शीर्ष पर रहा।’’ कुछ दिन पहले वानी के पिता की मौत हो गयी थी। वह पेशे से अध्यापक थे।
अगले पेज पर पढ़िए – वानी ने कैसे टॉप की परीक्षा
इसे भी पढ़िए-मुंह में राम, बगल में बूचड़खाना – बीजेपी शासित इन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा बूचड़खाने