टीम इंडिया के जाने माने गेंदबाज प्रवीण कुमार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। दाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज के रूप में नाम कमाने वाले प्रवीण कुमार रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। यूपी के मेरठ में माटौर के रहने वाले प्रवीण कुमार ने टीम इंडिया की तरफ से 68 वनडे और 6 टेस्ट मैचों खेले है। वनडे में उनके पास 77 विकेट हैं और टेस्ट मैचों में उन्होंने 27 विकेट अपने नाम किया है।
प्रवीण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे है उन्होनें अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 30 मार्च 2012 को खेला था। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद प्रवीण आईपीएल में कई टीमों की ओर से खेला है। मौजूदा समय में प्रवीण आईपीएल की फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस का हिस्सा है। और अब समाजवादी पार्टी में शामिल होकर सपा का प्रतिनिधित्व करेगें।माना जा रहा है कि प्रवीण कुमार के शामिल होने से मेरठ के युवाओं और यादवों की बीच सपा की पैठ और मजबूत होगी।