नकली जेवर बेच कर करते थे ठगी, 3 अरेस्ट

0
जेवर
प्रतिकात्मक इमेज

नकली जेवरों को सोने का बताकर ठगी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग गुजरात से वृंदावन आकर लोंगों को नकली जेवर नेचते थे। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक किलो नकली सोने के आभूषणों के अलावा कैश भी बरामद हुआ है। पुलिस की माने तो नकली सोने के आभूषणों को दिखाकर ये लोग शिकार बना कर जाल में फंसाते थे और ठगी करने के बाद नौ दो ग्यारह हो जाते थे।

इसे भी पढ़िए :  सेक्स वर्कर संभालेंगी दिल्ली में ट्रैफिक की कमान

 

एसपी सिटी श्रवण कुमार ने सोमवार को बताया कि गुजरात के सूरत निवासी मंगल सिंह उसकी पत्नी लीलादेवी और ससुर लटूरा दो दिन पहले वृंदावन आए। यहां इन्होंने वृंदावन के ही रहने वाले मनीराम नाम के एक शख्स से ठगी करने को उसे अपने जाल में फंसाया। मनीराम को इन लोगों ने सोने के नकली आभूषण दिखाए और एक लाख रुपये का चूना लगा दिया। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि नकली सोने के आभूषणों को दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह के लोग मथुरा रोड पर चैतन्य बिहार कट के पास सौ फुटा रोड पर खड़े हैं और किसी शिकार का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में अलगाववादी नेता अली शाह गिलानी गिरफ्तार