सिसोदिया के बयान पर केजरीवाल बोले, मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं, पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता

0
केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मोहाली में रैली के दौरान एक बड़ा बयान दिया जिसके बाद पंजाब की राजनीति में खलबली मच गई। दरअसल सिसोदिया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पंजाब की जनता को यह मान कर आप को वोट देना चाहिए कि यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही होंगे। जिसके बाद से ही चारो और से आम आदमी पार्टी पर सवाल उठने लगे। इसे लेकर विपक्ष ने भी केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। इस पर बढ़ते विवाद को देख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया कि वह दिल्ली छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और यहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता हूं। मैं दिल्ली के लोगों के लिए समर्पित हूं। दिल्ली के लोगों ने मुझे वोट दिया है।

इसे भी पढ़िए :  सिसोदिया के खिलाफ जांच पर भड़के अरविंद केजरीवाल, कहा- PM मोदी की भी हो जांच

एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के वोटरों से कहा, आप जब भी वोट डालने जाएं मेरा चेहरा याद रखना। उन्होंने कहा कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि एक एक वादा पूरा हो।

इसे भी पढ़िए :  योगेंद्र यादव लड़ेंगे यूपी विधानसभा का चुनाव !