कश्मीर में नया संकट: आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए- तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन’ ने हाथ मिलाया

0
कश्मीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: चरमपंथ और आतंक से कश्मीर आजकल ऐसे ही जल रहा है। वैसे में यह खबर कश्मीर के लिए और खतरनाक साबित हो सकता है कि राज्य में सक्रिय दो आतंकी संगठन ने हाथ मिला लिया है।

घाटी में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन ने आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए हाथ मिला लिया है।

इसे भी पढ़िए :  सैयद सलाउद्दीन का एलान, बुरहान की बरसी पर एक हफ्ते प्रदर्शन करेगा हिज्बुल

यह खुलासा आतंकियों द्वारा जारी और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो से हुआ है। आतंकियों के इस टेरर वीडियो से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

इसे भी पढ़िए :  16 साल तक अफस्पा हटाने के लिए अनशन करने वाली इरोम शर्मिला सीएम के खिलाफ लड़ेगी चुनाव

इस वीडियो में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साथ-साथ उत्तर कश्मीर की बर्फीली चोटियों पर चलते और मस्ती करते दिख रहे हैं। पुलिस इस वीडियो की प्रमाणिकता की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह वीडियो किस जगह पर शूट किया गया है। खुफिया एजेंसियों ने इस बात की पुष्ट‍ि की है कि लश्कर और हिजबुल के आतंकी अब घाटी में साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में घुसपैठ कर रहें दो आतंकी ढ़ेर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse