कश्मीर को सुरक्षा के अलावा शांति की नजर से भी देखा जाना चाहिए: महबूबा

0
जम्मू कश्मीर

दिल्ली: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि कश्मीर मुद्दे को केवल सुरक्षा के पहलू से नहीं देखा जाना चाहिए। महबूबा ने देश के राजनीतिक नेतृत्व का आह्वान किया कि वह राज्य की शांति में योगदान दे और लोगों के दुख दर्द को समझे।
महबूबा ने गंदेरबल जिले के पीडीपी कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को यह महसूस नहीं होना चाहिए कि उनके आत्मसम्मान को कम करके आंका जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: पुलिसवालों को मिली कुछ महीने घर से दूर रहने की एडवाइजरी, पढ़िए-आखिर क्यों?

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर मुद्दे को केवल सुरक्षा के पहलू से नहीं देखा जाना चाहिए और देश के राजनीतिक नेतृत्व को जम्मू कश्मीर की शांति में योगदान करना चाहिए तथा उसके लोगों के दुख दर्द को समझना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पीडीपी राज्य के समक्ष मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए एक व्यापक राजनीतिक सहमति बनाने का अपना प्रयास जारी रखेगी।

इसे भी पढ़िए :  मंदिर से चोरी हुए 'श्री राम' !

महबूबा ने पाकिस्तान से कहा कि वह क्षेत्र में शांति एवं सुलह की प्रक्रिया को बहाल करने के लिए ठोस विश्वास बहाली कदम उठाये जिससे लोगों का दुख समाप्त हो सके।

इसे भी पढ़िए :  ‘मोदी के खिलाफ बोलने से लंबी हो गई थी केजरीवाल की जुबान, इसलिए छोटी करनी पड़ी’