कश्मीर के पत्थर बाजों से निबटने के लिए नए हथियारों की तैयारी

0
कश्मीर

जम्मू कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पावा सेल्स सुरक्षाकर्मियों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। भड़की भीड़ से निबटने के लिए एजेंसियों ने बंकर पेरिस्कोप, तेज आवाज वाले ध्वनि औजार, इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक झटका वाली लाठियों जैसे उपकरणों की नयी सूची तैयार की है। इससे पहले पैलेट गन का इस्तेमाल कश्मीर में किया गया था जिसे लेकर सरकार को काफी विरोध भी झेलना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  बुरहान वानी जैसे आतंकी दूसरे मौके के हकदार नहीं होते: उप मुख्यमंत्री

अधिकारियों का कहना है कि कई उच्चस्तरीय बैठकों एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), जम्मू कश्मीर पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों जैसी कई एजेंसियों एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुमोदन के बाद यह सूची तैयार की गई है।

इसे भी पढ़िए :  J&K के आज से 2 दिन के दौरे पर अमित शाह, हालात पर होगी चर्चा लेकिन अलगाववादियों से नहीं मिलेंगे

सुरक्षाबलों को जिस सबसे अधिक शक्तिशाली एवं अघातक उपकरण की इच्छा थी वह है लंबी दूरी के ध्वनि उपकरण (एलएआरडी) जो 140 डेसीबेल की आवाज पैदा करता है। यह आवाज भयावह होती है और चिड़चिड़ाउ होती है।

इसे भी पढ़िए :  अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट करेगा बोफोर्स तोप घोटाला मामले पर सुनवाई