देश के चौकीदार की चोरों से हाथ मिलाने की, काम के नाम पर रोज नए भाषण पिलाने की। कांग्रेस की कविता

0
जन वेदना सम्मेलन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: मोदी सरकार के ढ़ाई साल और नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम जनवेदना सम्मेलन का आयोजन किया है। इस सम्मेलन में कांग्रेस के ब्लॉक लेवल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक नेता मौजूद है।

इसे भी पढ़िए :  सस्पेंस खत्म, नवजोत सिंह सिद्धू लड़ेगें पंजाब विधानसभा चुनाव

इस सम्मेलन में पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार और उनकी नीतियों पर जमकर हमला किया। राहुल के बाद पूर्व पीएम ओर विश्व के वरिष्ठ अर्थशास्त्रियों में शुमार मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को मोदी सरकार के लिए खात्मे की शुरूआत बताई।

इसे भी पढ़िए :  मोदी ने चीन को दिया जवाब, अफ़्रीका आर्थिक कॉरिडोर बनाने का किया समर्थन

कांग्रेस ने इस मौके पर मोदी सरकार के ढाई साल पूरे पर कविता का सहारा ले केंद्र सरकार पर हमला बोला और उसको नाम दिया है- जनवेदना यानी जनता का दर्द।

पढ़िए पूरी कविता –

ढाई साल बीत गए बस झूठी आस में,

इसे भी पढ़िए :  स्वच्छ भारत के नये वीडियो में बच्चन, तेंदुलकर

वेदना ही शेष है अब हमारे पास में.

रोजी रोटी रोजगार छिन जाने की,

हुक्मरानों के भ्रष्टाचार में डूब जाने की,

धर्म और जात पर देश को लड़ाने की,

सरहदों पर सैनिक शहीद हो जाने की,

वेदना….

जन वेदना सम्मेलन

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse