मुस्लिम देशों में अच्छी छवि बनाने की कोशिश में संघ परिवार

0
Kanpur: Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Chief Mohan Bhagwat pledges during an organisational meeting in Kanpur, Uttar Pradesh on Sunday. PTI Photo (PTI2_15_2015_000111B)

नई दिल्ली। संघ पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगता रहा हो पर वो इस बार पूरी कोशिश में है की उसकी छवि मुस्लिम देशों में अच्छी बने। 2 जुलाई को संघ इसी सिलसिले में संघ नेता इंद्रेश की अगुवाई में इंटरनेशनल इफ्तार पार्टी दे रहा है इस पार्टी में तीन दर्जन से ज़्यादा इस्लामी देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। वैसे तो इस तरह की पार्टी हर साल दी जाती है पर इस बार आकार काफी भव्य होगा। 56 देशों से ईमेल,पत्र और ज़ाती तौर पर संबंध स्थापित किए गए हैं

इसे भी पढ़िए :  सावधान! अगर आप भी McD में खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है