काबिले तारीफ़: इस पुलिस वाले ने राष्ट्रपति के काफिले को रोककर एंबुलेंस को दिया रास्ता

0
राष्ट्रपति

बेंगलुरु : शहर के एक ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ने ड्यूटी के दौरान राष्ट्रपति के काफिले के मूवमेंट होने के बावजूद एक ऐंबुलेंस को तरजीह दी और उसका ट्रैफिक में न फंसना सुनिश्चित कराया। उसके इस कदम की पुलिस अफसरों से लेकर सोशल मीडिया तक ने तारीफ की है। बेंगलुरु पुलिस ने उसे इनाम देने का ऐलान किया है।


इस पुलिस सब इंस्पेक्टर का नाम है एमएल निजलिंगप्पा। उन्हें बेंगलुरु की ट्रिनिटी सर्कल पर तैनात किया गया था। इस इलाके से प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी का काफिला गुजरना था। राष्ट्रपति मेट्रो की ग्रीन लाइन का उद्घाटन करने के लिए शहर आए थे। खबरों के मुताबिक, राष्ट्रपति का काफिला राजभवन की ओर बढ़ रहा था कि तभी सब इंस्पेक्टर ने एचएएल के नजदीक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल जाने के लिए ऐम्बुलेंस को ट्रैफिक में फंसे देखा। सब इंस्पेक्टर ने चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक को जरूरी दिशा दी और यह सुनिश्चित कराया कि ऐम्बुलेंस ट्रैफिक में बिना फंसे गंतव्य के लिए रवाना हो जाए। बेंगलुरु शहर के डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस-ट्रैफिक ईस्ट डिविजन अभय गोयल ने टि्वटर पर अफसर की तारीफ की है।

इसे भी पढ़िए :  मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री सुंदरलाल पटवा का निधन