रियो के ओलंपियनों को पैसा देने का वादा सलमान करेंगे पूरा, आईओए से मांगा ब्यौरा

0
सलमान खान रियो

 

दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को एक लाख एक हजार रूपये देने का अपना वादा निभाते हुए भारतीय ओलंपिक संघ से खिलाड़ियों का ब्यौरा मंगवाया है ।

इस साल रियो ओलंपिक में भारतीय दल के सद्भावना दूत रहे सलमान ने हर ओलंपियन को एक लाख एक हजार रूपये देने का वादा किया था ।

इसे भी पढ़िए :  गैर सरकारी संगठनों और बाबुओं को 31 दिसंबर तक देनी होगी संपत्ति की जानकारी

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा ,‘‘ सलमान खान ने मुझे सोमवार को पत्र भेजा है जिसमें उन्हें रियो ओलंपिक में भारतीय दल का सद्भावना दूत बनाने के लिये धन्यवाद दिया गया है । उन्होंने मुझसे रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों का पेन नंबर भेजने को कहा है ।’’ मेहता ने कहा ,‘‘ उन्होंने कहा कि वह सभी को एक लाख एक हजार रूपये दूंगा । वह आईओए के मार्फत रियो ओलंपिक में भाग ले चुके सभी भारतीयों को चेक भेजेंगे । वह इतने बड़े सुपरस्टार है लेकिन उन्होंने प्रोटोकाल का अनुसरण किया । वह आईओए के मार्फत अपना काम कर रहे हैं । हमें बहुत खुशी है कि हमने उन्हें सद्भावना दूत बनाया ।’’

इसे भी पढ़िए :  गंगा को स्वच्छ करने में फेल हो गई बड़ी-बड़ी सरकारें ! बह गए करोड़ों रूपये लेकिन नतीजा शून्य, देखिए पूरी तहकीकात