पाक ने फिर दिखाई बेशर्मी, भारत पर ही लगाया क्रूरता का आरोप

0
पाक

नई दिल्ली/इस्लामाबाद : सीमा पर दो भारतीय जवानों पर घात लगाकर हमले और उनके शवों के साथ बर्बरता की कायराना हरकत के बाद पाक ने अब उल्टे भारत पर कश्मीर में अत्याचार का आरोप लगाया है। पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बयान जारी कर कहा है कि सीमा पर बर्बरता के पीछे पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है।

पाक ने अपनी बर्बरता से ध्यान भटकाने के लिए बेशर्मी से कश्मीर मुद्दे का सहारा लिया है। अजीज ने अपने बयान में भारत पर कश्मीर में ‘अत्याचार’ के अपने ही रेकॉर्ड को तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत कश्मीर में जारी ‘संघर्ष’ को आतंकवाद के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसे खारिज कर दिया है। इससे पहले पाक सेना प्रमुख ने कश्मीर के ‘संघर्ष’ को समर्थन देते रहने का बयान दिया था।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सबने भारतीय सेना को किया सैल्यूट

अजीज ने कहा कि दुनिया में कोई भी भारत के इस तर्क को स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि कश्मीर विवाद सीमा पार आतंकवाद से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर मामले में ‘दखल’ देने की मांग की।दरअसल डॉन लीक्स को लेकर पाक की नवाज शरीफ सरकार और वहां की सेना के बीच तल्खी चरम पर है। पाकिस्तानी सेना नहीं चाहती कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सामान्य हों। विशेषज्ञ सीमा पर बर्बरता को उसी से जोड़कर देख रहे हैं। खास बात यह है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने रविवार को LoC के नजदीक जिन पाकिस्तानी पोस्ट्स का दौरा किया था, सोमवार को उन्हीं पोस्ट्स से सीजफायर का उल्लंघन हुआ और भारतीय पोस्ट्स पर रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार दागे गए।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन से गायब हो गए 342 करोड़ रुपए के नोट