दिल्ली में तख्ता पलट का दावा, तीन दिन में बदल सकता है मुख्यमंत्री !

0
कपिल मिश्रा

आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास के घर एक अहम बैठक चल रही है. बैठक में करीब छह आप विधायक शामिल हैं. बैठक दोपहर एक बजे से लगातार चल रही है. बैठक के दौरान अमानतुल्ला को पार्टी से बाहर किए जाने पर चर्चा हो रही है. सूत्रों के मुताबिक आप के एक बड़े नेता ने दावा किया है कि 3 दिनों के भीतर दिल्ली का मुख्यमंत्री बदल जाएगा. इस बीच कुमार विश्वास ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि सॉरी सर, पुराने पैंतरे नहीं चलेंगे. सत्यमेव जयते. इस बीच विश्वास से मिले विधायकों का दावा है कि तीन दिन में मुख्यमंत्री बदल जाएगा. पार्टी में बढ़ती तकरार को देखते हुए आप ने शाम सात बजे होने वाली पीएसी की बैठक रद्द कर दी है.


सूत्रों की मानें तो कुमार विश्वास पार्टी के कुछ विधायकों संग अपने घर सेक्टर-3, वसुंधरा, गाजियाबाद में बैठक कर रहे हैं. बैठक में विधायक भावना गौड, राजेश, मनोज कौंडली, राजू धींगरा आदि विधायक मौजूद हैं.बैठक में इस बात को लेकर ज्यादा जोर दिया जा रहा है कि अमानतुल्ला के सिर्फ पीएसी से इस्तीफा देने से काम नहीं चलेगा. उन्हें पार्टी से बाहर किया जाए. बैठक में ये भी बात उठी है कि अगर अमानतुल्ला ने ये ही आरोप केजरीवाल पर लगाए होते तो विधायक पर क्या कार्रवाई होती. सूत्रों का कहना है कि बैठक के बाद शाम तक कुमार विश्वास समर्थकों का खेमा कोई बड़ा फैसला ले सकता है.

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान के एक स्कूल ने राष्ट्रगान पर लगाया बैन, हिंदू बच्चों से जबरन कुरान भी पढ़वाय

दर-असल आप विधायक अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर आरोप लगाए थे कि वे भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. इसके बाद कुमार विश्वास के खेमे से भी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया. नाटकीय घटनाक्रम के तहत सोमवार देर रात विधायक ने पीएसी से इस्तीफा दे दिया. लेकिन कुमार खेमा सिर्फ पीएसी से इस्तीफा दिए जाने से ही संतुष्ट नहीं है.

इसे भी पढ़िए :  पार्टी में वापसी की कोशिश नहीं करूंगा, पूरी पार्टी अखिलेश के साथ है - रामगोपाल