भोपाल के सेंट्रल जेल से फ़रार सिमी के आठ आतंकियों के एनकाउंटर मामले में एक और वीडियो सामने आया है।ये ताजा वीडियो ज्यादा सनसनीखेज है। इसमें कथित आतंकियों को चट्टानों पर खड़े साफ देखा जा सकता है। इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि वे चट्टान पर खड़े होकर पुलिस और गांव वालों को ललकार रहे थे। एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक गांव वालों का कहना है कि वे उन्हें भी धमकी दे रहे थे। साथ ही कह रहे थे कि उन्हें अब कोई फिक्र नहीं कि उनके साथ क्या होगा, उन्हें जो करना था वे कर चुके।
अब पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि उनके पास हथियार भी मिले हैं। इसमें 7 देसी कट्टे शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि उनके पास से कई कारतूस भी मिले हैं। गांव वालों का कहना है कि उनकी ओर से ईंट और पत्थर भी चलाए जा रहे थे। पुलिस ने उन दावों का खंडन किया है जिसमें यह कहा जा रहा है कि आतंकियों के पास से कोई हथियार ही नहीं मिला है।
अगले पेज पर देखिए वीडियो