हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करती हूं। उम्मीद है कि त्वरित जांच कर न्याय दिया जाएगा। परिवार के प्रति संवेदनाएं। जिस पर लंकेश की हत्या के लिए दक्षिणपंथी संगठनों को जिम्मेदार ठहरा रहे लोगों ने स्मृति ईरानी को घेर लिया।
Condemn killing of senior journalist Gauri Lankesh. Hope speedy investigation is conducted & justice delivered. Condolences to the family.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) September 6, 2017
Oh really ,everyone knows which forces killed her, people followed by PM is busy abusing her even after her death, so no crocodile tear plz😡
— Randheer Jha (@randheer) September 6, 2017
मैडम काहे फालतू में दिल पर पत्थर रख ये ट्वीट किया ? हमारे मोदी काका जिन लोगो को फॉलो करते है वो तो जश्न मना रहे थे ऐसी घटना का ।
— Tarun Vyas (@TarunVyas_) September 6, 2017