पत्रकार गौरी लंकेश के भाई ने उनकी हत्या मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की है। इंद्रजीत लंकेश ने बहन के लिए कहा कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं और अपना काम कर रहीं थीं। जहां तक हमें पता है अभी तक उनकी जान को खतरा होने का कोई डर नहीं था। हमने कलबुर्गी का मामला देखा है, जिसकी जांच राज्य ने की और दुख के साथ मैं यह कह रहा हूं कि उन्होंने कुछ नहीं किया। इसलिए गौरी लंकेश की हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।