केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि राहुल गांधी की तरफ से पीएम मोदी पर तंज कसना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल अपनी राजनीतिक पीड़ा को व्यक्त कर रहे हैं। स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा, ‘’राहुल गांधी ने खुद अपनी मां सोनिया गांधी पर आरोप लगाया है कि साल 2012 में कांग्रेस घमंडी हो गई थी। उस समय देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार थी। उन्होंने कहा, ”इस बात का उल्लेख करना कि कांग्रेस घमंडी हो गई और कांग्रेस चुनाव हार गई, ऐसा कहकर राहुल ने खुद सोनिया पर ही सवाल उठाएं हैं।