सोनिया गांधी को मिली अस्पताल से छुट्टी

0
सोनिया गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 11 दिन बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोडशो के दौरान तबीयत खराब होने के बाद रोड शो को बीच में छोड़कर सोनिया गांधी एक चार्टर्ड विमान से दिल्‍ली के लिए रवाना हो गई थीं। सर गंगा राम हॉस्पिटल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉक्टर डीएस राना ने कहा- डिस्चार्ज के वक्त श्रीमती सोनिया गांधी की तबीयत स्थिर है। उन्हें आराम की सलाह दी गई है और दवाएं जारी रखने के लिए कहा गया है। आने वाले सप्ताह में वह चेकअप के लिए हॉस्पिटल आएंगीं। 3 अगस्त को उनके कंधे की सर्जरी हुई और डॉक्टरों का कहना है कि वह चोट से काफी हद तक उबर चुकी हैं।69-वर्षीय सोनिया गांधी को तबीयत खराब होने पर दिल्‍ली में सेना के अस्‍पताल में भर्ती किया गया था और बाद में बुधवार यानी 3 अगस्तको उन्‍हें गंगाराम अस्‍पताल में दाखिल कर दिया गया। एक बयान में बताया गया था कि ‘उनके शरीर में पानी की काफी कमी हो गई थी लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है और आगे की जांच की जा रही है। डॉक्टरों ने उन्हें डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत बताई थी।

इसे भी पढ़िए :  दलपत सिंह परस्ते के निधन के चलते लोकसभा की बैठक दिनभर के लिए स्थगित