2019 में मोदी को टक्कर देंगे नीतीश कुमार ? पढ़िए ये रिपोर्ट

0
2019

पटना : जेडी (यू) ने 2019 आम चुनाव के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार को आधिकारिक तौर पर पीएम उम्मीदवार के लिए प्रॉजेक्ट करना शुरू कर दिया है। पार्टी साथ ही चाहती है कि 2019 के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतें नीतीश के नेतृत्व में एक हों। हालांकि जेडी (यू) का शीर्ष लीडरशिप अपने पत्ते नहीं खोल रहा है, पर पार्टी प्रवक्ता भारती मेहता ने मंगलवार को कहा कि जेडी (यू) चीफ नीतीश कुमार पूरे देश में प्रगतिशील और दूरदर्शी नेता के तौर पर सभी को स्वीकार्य हैं।

इसे भी पढ़िए :  'आप' पार्टी को झटका! बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कुमार विश्वास, साहिबाबाद से लड़ सकते हैं चुनाव

जेडी (यू) के अन्य नेता नीरज कुमार ने भी कल कहा था कि मौजूदा स्थिति में नीतीश बीजेपी फ्रंट के खिलाफ खड़ा होने के लिए सबसे विश्वसनीय और बेहतर चेहरा हैं। हालांकि बिहार में महागठबंधन सरकार की सहयोगी कांग्रेस ने इन बातों को कोई तवज्जो नहीं दी है। राज्य सरकार में मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा था कि यह अभी इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उधर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सात जन्मों तक भी नीतीश प्रधानमंत्री नहीं बन सकते।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी हमलों को लेकर निशाने पर आए राजनाथ सिंह, खुफ़िया नाकामी पर उठे सवाल

जेडी (यू) की नेता भारती ने साथ ही तर्कों के साथ नीतीश के समर्थन में बातें कहीं, उन्होंने कहा, ‘बिहार के सीएम के रूप में उन्होंने महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए कई फैसले किए। सीएम ने सिविक बॉडी में महिलाओं के लिए आरक्षण का फैसला किया। स्कूल जाने वाली लड़कियों के लिए साइकल योजना की शुरुआत की। ‘सात निश्चय’ के जरिए राज्य में विकास का खाका खींचा। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण की घोषणा की।’ इसलिए सभी धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी ताकतों को एक होकर नीतीश को 2019 में पीएम को तौर पर प्रॉजेक्ट करना चाहिए। बता दें कि राज्य में जेडी (यू) , आरजेडी और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार है।
(खबर इनपुट नवभारत टाइम्स. मूल खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

इसे भी पढ़िए :  कल होगा साल-2017 का पहला चंद्र ग्रहण, यहां पढ़ें- क्या करें, क्या ना करें ?