ट्रिपल तलाक (तीन तलाक) पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। चीफ जस्टिस जे. एस खेहर की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच सुबह करीब 10.30 बजे इस पर फैसला दे सकती है। पिछले कई महीनों से सुप्रीम कोर्ट में इसपर सुनवाई चल रही थी और ये मुद्दा देश में छाया रहा।
भारतीय जनता पार्टी ने इसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया था और मुस्लिम महिलाओं ने खुल कर बीजेपी को इस मुद्दे पर समर्थन भी दिया था। 15 अगस्त को भी पीएम मोदी ने अपने भाषण में ट्रिपल तलाक का जिक्र किया था और कहा था वो इससे महिलाओं को आजादी दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।