सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बढ़ते तनावपूर्ण हालात में भारत दौरे पर आयी पाकिस्तानी बेटियों से सुषमा द्वारा किए गए व्यवहार ने सबका दिल जीत लिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान से 19 लड़कियां चंडीगढ़ में ग्लोबल युथ फेस्टिवल में हिस्सा लेने आयी थीं। लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के कारण 4 अक्टूबर को इनकी वापसी अधर में लटक गई थी।
बदले हालात में इन्हें अतिरिक्त सुरक्षा भी मुहैया करायी गई थी। साथ ही इन पर वतन लौटने का भी दबाव था, इसी सबके चलते पीस फोरम आगाज दोस्ती की कन्वेनर आलिया हरीर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात कर अपनी चिंता बतायी।
Daughters do share a common heritage- you are as much ours as you are to your land. @AliyaHarir @SushmaSwaraj we fight who break this trust https://t.co/RZ36xhK9VH
— Tarun Vijay (@Tarunvijay) October 3, 2016
सुषमा ने उन, लड़कियों को सकुशल वापस भेजने का भरोसा दिलाया था। इस दौरान सुषमा ने उनसे कहा कि बेटियों के लिए कोई सरहद नहीं होती है। बेटियों का ताल्लुक सबसे होता है।
सुषमा के इस व्यवहार से हरीर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने सुषमा की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा भारत पहुंचीं पाकिस्तानी बेटियों को हिफाजत से उनके देश भेजकर भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं होता।