सुषमा ने जीता पाकिस्तान की बेटियों का दिल, दुश्मनी भुलाकर बनी इंसानियत की मिसाल

0

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बढ़ते तनावपूर्ण हालात में भारत दौरे पर आयी पाकिस्तानी बेटियों से सुषमा द्वारा किए गए व्यवहार ने सबका दिल जीत लिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान से 19 लड़कियां चंडीगढ़ में ग्लोबल युथ फेस्टिवल में हिस्सा लेने आयी थीं। लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के कारण 4 अक्टूबर को इनकी वापसी अधर में लटक गई थी।

इसे भी पढ़िए :  अश्विनी लोहानी बने रेलवे के नए चेयरमैन

बदले हालात में इन्हें अतिरिक्त सुरक्षा भी मुहैया करायी गई थी। साथ ही इन पर वतन लौटने का भी दबाव था, इसी सबके चलते पीस फोरम आगाज दोस्ती की कन्वेनर आलिया हरीर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात कर अपनी चिंता बतायी।

 

इसे भी पढ़िए :  ‘पीपली लाइव’ के असिस्टेंट डायरेक्टर को जेल, रेप का था आरोप