दिल्ली से मुंबई के बीच ट्रायल पर निकली सेमी-हाइस्पीड टैल्गो ट्रेन बारिश की वजह से लेट हो गई। तय समय के मुताबिक पहले इसे मंगलवार सुबह 10 बजे मुंबई पहुंचना था लेकिन रास्ते में बारिश के चलते गुजरात के वापी के पास इसकी रफ्तार कम करनी पड़ी। इसके चलते लगभग डेढ़ घंटे देरी से पहुंचने की खबर है। स्पेपन की कंपनी टैल्गो के डिब्बों वाली इस ट्रेन का दिल्ली से मुंबई के बीच ट्रायल सोमवार शाम से शुरू हो गया है। शाम 7 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच रवाना हुई। टैल्गो ट्रेन का यह तीसरा और अंतिम चरण का ट्रायल है। इस रूट पर इसकी रफ्तार अधिकतम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गर्इ है।
नई दिल्लीा से चलकर यह ट्रेन पलवल, मथुरा, कोटा, रतलाम, सूरत स्टेकशनों पर रूकी। बुधवार यानी 3 अगस्त को मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए इसका ट्रायल किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस ट्रेन के जरिए मुंबई से दिल्लीस के सफर में चार घंटे की कटौती की जा सकेगी। वर्तमान में इस सफर में 17 घंटे लगते हैं और इसे 12 घंटे में पूरा किए जाने का विचार है। टैल्गोश का दूसरा परीक्षण 5, तीसरा 9 और चौथा 14 अगस्तम को होगा। इन परीक्षणों के दौरान ट्रेन की रफ्तार 140 और 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की जाएगी। ट्रायल के दौरान स्पेहन से आए इंजीनियर भी साथ में सफर करेंगे।