नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का 68 साल की उम्र में सोमवार की देर रात निधन हो गया है। चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने जयललिता के निधन की पुष्टि की है। पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती जयललिता की तबियत में सुधार की खबरें आ रही थी और कहा जा रहा था वह जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएगी, लेकिन सोमवार की देर रात 11.30 बजे अपोलो अस्पताल में उनकी मौत हो गई।