नई दिल्ली(पीटीआई): साइरस मिस्त्री ने टाटा संस के डायरेक्टर विजय सिंह(पूर्व रक्षा सचिव) पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में विजय सिंह की मुख्य भूमिका थी।
मिस्त्री के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, ‘2010 में 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों के लिए अगस्ता वेस्टलैंड से हुए करार में बतौर रक्षा सचिव विजय सिंह की मुख्य भूमिका थी।’
Amusing to see Vijay Singh concoct theories to defend his role in Ratan Tata’s conspiracy to replace Cyrus Mistry: Cyrus Mistry’s office
— ANI (@ANI_news) December 11, 2016
Vijay Singh was member of Nominations &Remuneration Committee of Tata Sons that on June 28 ’16 gave a glowing review of Mistry’s performance
— ANI (@ANI_news) December 11, 2016
As defence secy,VSingh was key official involved in award of Rs.3600 Cr+ VVIP helicopter contract to AugustaWestland in 2010-Mistry’s office
— ANI (@ANI_news) December 11, 2016
वहीं, विजय सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को यह कहते हुए खारिज किया है कि उनके रिटायर होने के बाद हेलिकॉप्टर डील हुई थी।
#AgustaWestland acquisition was approved by Cabinet after my retirement. To connect me with this matter is slanderous&malicious: Vijay Singh
— ANI (@ANI_news) December 11, 2016
गौरतलब है कि हेलिकॉप्टर खरीद के डील में 423 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के आरोप लगने के बाद भारत ने 1 जनवरी 2014 को डील को रद्द कर दिया था। डील के मुताबिक 3600 करोड़ रुपये में भारत को 12 हेलिकॉप्टर मिलने थे। मिस्त्री ने विजय सिंह पर खुद को टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटाने में रतन टाटा की ‘साजिश’ का हिस्सा होने का भी आरोप लगाया है।
Amusing to see Vijay Singh concoct theories to defend his role in Ratan Tata’s conspiracy to replace Cyrus Mistry: Cyrus Mistry’s office
— ANI (@ANI_news) December 11, 2016
विजय सिंह टाटा संस के नॉमिनेशंस ऐंड रिम्यूनरेशन कमिटी के सदस्य थे और 28 जून 2016 को मिस्त्री के परफॉर्मेंस पर रिपोर्ट दिया था। मिस्त्री का ये हालिया बयान उस वक्त आया जब थोड़ी ही देर पहले टाटा संस ने भी उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए बयान जारी किया था। टाटा संस ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि मिस्त्री ने चेयरमैन चुने जाने के लिए पैनल को गुमराह किया था। अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाले में त्यागी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को घसीटा। वीवीआईपी हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्लटैंड घोटाला मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने तीन गिरफ्तारियां की हैं। सीबीआई ने पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी समेत दिल्ली के वकील गौतम खेतान और संजीव त्यागी उर्फ जूली त्यागी को भी गिरफ्तार किया है।
































































