जेटली ने कहा कि नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा फायदा हुआ है। यदि किसी ने अपनी आय से अधिक रकम बैंक अकाउंट में जमा कर रखी है तो ऐसे टैक्स चोरों की सीधे पहचान हो जाएगी। नोटबंदी का सीधा लाभ गांवों में गरीबों को होगा।
76 लाख लोग 5 लाख से ज्यादा आय बताते हैं। इसमें 56 लाख लोग सैलरी वाले हैं। सिर्फ पौने दो लाख लोग 50 लाख से ज्यादा आय दिखाते हैं। जबकि सिर्फ पिछले साल करोड़ों की संख्या में कार बेचे गए। विदेश जाने वाले दो करोड़ से ज्यादा हैं।
वित्त मंत्री के मुताबिक, इससे पता चलता है कि हम टैक्स नहीं देना चाहते। जो टैक्स नहीं देना चाहते उनका बोझ टैक्स देने वालों के कंधों पर आता है।