श्रीनगर : श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर पंपोर में आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन सैनिक शहीद हुए हैं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आतंकियों ने शनिवार दोपहर हाईवे से गुजर रहे काफिले पर गोलीबारी की।
Terrorists attacked an army convoy in Pampore, Pulwama district (J&K); Search operation underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/AF05dq7RuK
— ANI (@ANI_news) December 17, 2016
Terrorists attacked,security forces retaliated; Public was present so couldn't fire openly bt terrorists were forced to run away:IG(Ops)CRPF pic.twitter.com/F2SylDv95j
— ANI (@ANI_news) December 17, 2016
सीआरपीएफ के आईजी (ऑपरेशन्स) ने इस हमले को लेकर, ‘आतंकवादियों के हमले का सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया है। मौके पर पब्लिक मौजूद थी, इस वजह से सैनिकों ने खुले तौर पर फायरिंग नहीं की, लेकिन आतंकवादियों को मौके से भागना पड़ा।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलवामा जिले के पंपोर कस्बे के कदलाबाद इलाके में सेना के काफिले पर यह फायरिंग की। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने कादलाबाद से लगे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।