कुपवाड़ा : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले स्थित एक आर्मी कैंप पर गुरुवार सुबह को कुछ आतंकियों ने हमला किया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। हमला हंदवाड़ा स्थित 30 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हुआ। सेना ने बताया, ‘सुबह पांच बजे के करीब आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के लांगेट स्थित सेना के कैंप पर फायरिंग की। सतर्क जवानों ने जवाबी फायरिंग की। सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, फायरिंग करीब 15 से 20 मिनट चली। हालांकि, साढ़े छह बजे दोबारा से फायरिंग शुरू हो गई। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’ अधिकारी के मुताबिक, ‘सुरक्षाबल बेहद अलर्ट थे, इस वजह से आतंकियों की कोशिश नाकाम हो गई।’ हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।